हिसार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, 42 गांव जगमग योजना में होंगे शामिल, 33 करोड़ होंगे खर्च
हिसार सर्कल में 27 फीडरों के अंतर्गत आने वाले 42 गांवों को जगमग योजना का शामिल किया जाएगा। इन सभी 42 गांवों में जगमग योजना का काम जल्द शुरू होगा। कुछ गांवों में काम शुरू कर दिया है। जल्द ही बाकी गांव जगमग योजना में शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, हिसार। बिजली निगम की ओर से हिसार सर्कल में 27 फीडरों के अंतर्गत आने वाले 42 गांवों को जगमग योजना का शामिल किया जाएगा। इन सभी 42 गांवों में जगमग योजना का काम जल्द शुरू होगा। कुछ गांवों में काम शुरू कर दिया है। जल्द ही बाकी गांव जगमग योजना में शामिल होंगे। इसके बाद इन गांवों को 21 घंटे बिजली मिलेगी। इस योजना पर 33 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसका एस्टीमेट बिजली निगम ने बना लिया है। इसके लिए बिजली निगम को अनुमति भी मिल चुकी है।
इस बारे में निगम अधिकारियों की बिजली निगम के एमडी व चीफ के साथ वीसी से बैठक हुई थी। उसी में जगमग योजना पर काम शुरू करने को आदेश दिए थे। अब बिजली निगम ने ऐसे गांवों को चिन्हित किया है, जिनमें लाइनलास 25 प्रतिशत से कम है। इन गांवों में जल्द ही योजना पर काम शुरू किया जाएगा। इससे लाइनलास भी कम होगा। इसकी लागत पर काम पूरा करने के लिए निगम ने योजना बना ली है। बिजली निगम का उद्देश्य है कि सभी को 24 घंटे बिजली मिले। इसके लिए गांव भी सहयोग करे।
क्या है जगगम योजना
जगमग योजना के तहत गांव में सामान्य तारों की जगह केबल तार लगाई जाती है। सभी मीटर घरों में अंदर के बजाय मीटरिंग कवर बाक्स (एमसीवी) में लगाए जाते है, ताकि कोई छेड़छाड़ न कर सके। इससे लाइनलास काफी कम होता है। चोरी की संभावना कम रहती है। यह काम पूरा होने के बाद एसडीओ की टीम रिपोर्ट बनाती है। इसमें जांचा जाता है कि गांव के सभी उपभोक्ता समय पर बिजली बिल भरते है या नहीं। गांव में बिजली की सप्लाई कितनी होती है और खपत कितनी है। चोरी कितनी होती है। उसके मुकाबले आय कितनी आ रही है।
जगमग योजना का आंकड़ा
- बिजली निगम की ओर से 110 गांवों में 43 फीडर पर जगमग योजना का काम पूरा हो चुका है।
- 84 गांवों में 38 फीडर पर जगमग योजना का काम चल रहा है।
- 92 गांवों में 42 फीडर पर काम करना बाकी है।
- 299 गांव जगमग योजना में शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।